City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के गांव में स्वास्थय केन्द्र तबेले में हुए तब्दील, राजद ने सरकार पर कसा तंज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, यहां स्वास्थय व्यवस्था की क्या स्थिति है उससे सभी अवगत हैं. वहीं, इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बनी हुई है. राजद शुरू से स्वास्थय व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमलावर बने हुए है. साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव जब से जेल से बाहर आये हैं तब से वे बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर हमला बोला था कि, मधुबनी के जनता मालिकों का कहना है कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्र बंद कराने के लिए नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने गांव का एक फोटो शेयर करते हुए तंज कसा था. इसी क्रम में आज राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार की डबल इंजन की सरकार के शासन काल में स्वास्थय व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. गांव में उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र तबेले में तब्दील हो गया है और यही उपलब्धि है डबल इंजन के शासनकाल की. हर जगह अराजक की स्थिति है. बिहार सरकार को इसके लिए जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.

बता दें कि, कोरोना के दौरान बिहार के गांव के इलाके से ऐसी तसवीरें सामने आई है जहां के स्वास्थ्य कन्द्रों को तबेले में तब्दील कर दिया गया है. स्वास्थय केन्द्रों में इलाज के जगह पर भैंसों और गायों को चारा दिया जा रहा है. इलाज के अभाव में लोगों की जान जा रही है. जिसे लेकर राजद ने हमला किया है. वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव हमला बोलते हुए कहा कि लालू जी के पैत्रिक गांव फुलवरिया पहले कितने मरीज जाते थे, अब कितना जाते हैं? मूल्यांकन कर लें। 123 चरवाहा विद्यालय बनवाया लालू ने नर्सिंग स्कूल क्यों नहीं बनवाया? मेडिकल कॉलेज के बारे में क्यों नहीं सोचे?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.