सिटी पोस्ट लाइव : WhatsApp ने पिछले दिनों सरकार के डिजिटल रूल्स को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है और इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि नए नियम कंपनी द्वारा यूजर्स को दिए जा रहे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में दखल देते हैं. जिसके जवाब देते हुए सरकार ने कहा है कि वो लोगों के ‘निजता के अधिकार’ का सम्मान करती है और उसका प्लान इसका उल्लंघन करने का नहीं है.
इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार लोगों के प्राइवेसी का पूरी तरह से सम्मान करती है. इस नए नियम से आम वॉट्सऐप यूजर्स को डरने की जरूरत नहीं है. इसका मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि नियमों में उल्लिखित विशिष्ट अपराधों को अंजाम देने वाले संदेश की शुरुआत किसने की.”
बता दें WhatsApp ने जब से नए प्राइवेसी नियमों आ ऐलान किया है तब से ही यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से नाराज़ हैं और इसका साथ छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक समय यूजर्स पर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को मनाने का दबाव बनाया था और इसके तुरंत बाद ही कंपनी के डाउनलोड्स में भी गिरावट देखने को मिली।
जबसे कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया है तब से व्हाट्सऐप के डाउनलोड्स में गिरावट आई है। साल 2021 के पहले चार महीनों में 98% लोगों ने टेलीग्राम ऐप को इन्स्टाल किया है। सिंगल ऐप को 1192 % डाउनलोड हासिल हुआ जबकि साल दो साल से ये आंकड़ा 64.6 मिलियन था। वहीं वर्ल्डवाइड इंस्टॉलेशन के मामले में व्हाट्सऐप मोबाइल ऐप में 43% गिरावट आई है।
Comments are closed.