City Post Live
NEWS 24x7

160 रिश्तेदारों के साथ आसमान में रचाई शादी, वीडियो वायरल होने पर DGCA ने बैठाई जांच.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है.कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है.कई तरह किपबंदिया लगी हुई हैं.लेकिन तमाम पाबंदियों के वावजूद लोग मान नहीं रहे.शादी व्याह में तय संख्या से ज्यादा मेहमानों का जुटना तो आम बात है लेकिन अब तो लोग नाच गाने का आनंद भी लेने लगे हैं.जिनके आस ज्यादा नोट की गर्मी है, वो आसमान में शादियाँ रचा रहे हैं.लॉकडाउन में आसमान में एक ऐसी ही शादी रचाए जाने का मामला चर्चा में है.

तमिलनाडु के मदुरै में एक जोड़े ने आसमान में फ्लाइट के अंदर शादी रचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सबसे बड़ी बात-इस फ्लाइट में दस बीस नहीं बल्कि 161 रिश्तेदार मौजूद थे. जोड़े का दावा है कि सबकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन इस शादी पर अब DGCA की नजर टेढ़ी हो गई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस शादी पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. स्पाइस जेट और एयरपोर्ट प्राधिकरण से रिपोर्ट तलब की गई है. कोरोना नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफकार्रवाई के निर्देश भी दिए गए .

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी-व्याह जैसे समारोहों में बीस से पचास लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है.लेकिन यहाँ तो आसमान में भी डेढ़ सौ से ज्यादा बारातियों के साथ दुल्हे राजा शादी रचाने पहुँच गए.सवाल ये है कि ऐसे खतरे के खिलाड़ियों से लोगों को सरकार कैसे बचायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.