City Post Live
NEWS 24x7

शादी में उडी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ, सैकड़ों लोगों ने बरात में लगाए ठुमके.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :एक तरफ सरकार  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तरह तरह की पाबंदियां लगा रही है वहीं दूसरी तरफ बेपरवाह लोग शादी समारोहों में सोशल  डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.बिहार में ओक्कडाउन च रहा है.नियम के मुताबिक़  शादी विवाह समारोह में केवा 20 लोगों को ही शामिल हो सकते हैं. लेकिन जमुई जिले के सदर अनुमंडल के सोनो प्रखंड इलाके में एक ऐसी ही लापरवाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में शादी समारोह में लोग डांसर के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ लेकिन किसी ने न तो मास्क का उपयोग किया और ना ही फिजिकल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा. 22 मई की रात सोनो इलाके के कुहिला गांव में एक बारात खैरा इलाके से गई थी. जहां बारातियों के मनोरंजन का ख्याल नियमों को ताक पर रख किया गया.

स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई उसी समय क्यों नहीं की?रात भर डांसर के साथ वहां मौजूद बड़ी संख्या में भीड़  रात भर ठुमके लगाते  रही लेकिन पुलिस सोई रही. जिले के खैरा थाना इलाके के देवपुर गांव से सोनो के कोहिला गांव में 22 मई की रात श्यामदेव यादव के घर बारात गई थी. लगभग डेड़ सौ की संख्या में बारात भी कई वाहनों में भर कर गई थी.शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई. रात भर डांस देखने के लिए बड़ी भीड़ का वीडियो वायरल हुआ है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस मामले में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पड़ताल कर संबंधित लोगों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि शादी के आयोजन की सूचना थाना में दी गई थी कि नहीं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.