सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में कोरोना को लेकर लगातार हलचल मची हुई है. इसी क्रम में अब कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सर्टिफिकेट पर पी एम फोटो होने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।”
वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए।
यही न्याय संगत होगा।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 24, 2021
दरअसल, वैक्सीन की डोज देने के बाद जब प्रमाण-पत्र दिया जाता है, उसमें प्रधानमंत्री की फोटो लगी होती है. जिसपर मांझी ने अब आपत्ति जता दी है. एक और ट्वीट के जरिये उन्होंने कहा कि, “को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।”
को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
बता दें कि, मांझी के इस बयान का जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी समर्थन कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “छपास रोग से भयंकर ग्रस्त PM साहब ने कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र पर भी अपनी मुस्कुराती तस्वीर छपवा ली। किसी देश में ऐसा नहीं है, कोई राष्ट्राध्यक्ष इतना पतित नहीं है। PM साहब को मालूम वह भारत के राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं। वैसे पूर्व CM मांझी जी ने ठीक कहा इस पर किसी की तस्वीर न हो।”
छपास रोग से भयंकर ग्रस्त PM साहब ने कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र पर भी अपनी मुस्कुराती तस्वीर छपवा ली। किसी देश में ऐसा नहीं है, कोई राष्ट्राध्यक्ष इतना पतित नहीं है।
PM साहब को मालूम वह भारत के राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं। वैसे पूर्व CM मांझी जी ने ठीक कहा इस पर किसी की तस्वीर न हो।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 24, 2021
Comments are closed.