सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन की वजह से फिरहाल कोरोना का संक्रमण नियंत्रित तो नजर आ रहा है लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है.कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. लॉकडाउन (Lockdown) और पाबंदियों के बावजूद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मौत के बढ़ रहे आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई.
कोरोना संक्रमण की दर बिहार में रविवार को तीन फीसदी पर पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. एक दिन पहले राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11 फीसदी था, जो रविवार को 3.01 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कोरोना संक्रमित 8,111 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी लगातार बढ़ रही है.
फिलहाल यह दर बढ़कर 93.44 फीसदी हो गई है. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस 40,691 हैं. कोरोना को लेकर पटना की परेशानियां कम नहीं हो रही है. पटना में सर्वाधिक 795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि 14 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, और पश्चिमी चंपारण में 117 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई.
Comments are closed.