City Post Live
NEWS 24x7

शेखपुरा : 2 शातिर बदमाश किये गए गिरफ्तार, अप्रैल में लूट की घटना को दिया था अंजाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेश पर पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव और तकनीकी शाखा टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र संचालक इंद्र कुमार से अपराधियों ने बरुई मोड़ के समीप बन्दूक दिखाकर 110000 रुपये नगद और सैमसंग मोबाइल की लूट कर ली. इसी मामले में दो अभियुक्तों को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंद्र कुमार पिता सिया शरण प्रसाद ग्राम पुरैना के निवासी है और इनके द्वारा कोरमा थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी.

एसपी के आदेश पर मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना का वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान भी किया गया है, जिसके आधार पर दो अभियुक्तो की पहचान कर शेखपुरा पुलिस ने सागर महतो के पुत्र रवीश कुमार और धर्म महतो के पुत्र टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों जमुई जिला के शिकन्दरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरहा डीह गांव निवासी बताया गया है.

अपराधियों ने इस घटना को 6 अप्रैल को अंजाम दिया था जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. लूट की गई सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपराधियों के पास से 4600 नगद, घटना में उपयोग की जाने वाली पल्सर बाइक, 12 मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और एक वोटर आईडी भी बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ की जिसके बाद अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल किया है.

                                                                                                                            शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.