सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लॉकडाउन का गहरा असर कोरोना संक्रमण पर पड़ रहा है.फायदे को ध्यान में रखते हुए अब बिहार सरकार तीसरीबार लॉकडाउन को बढाने जा रही है. लॉकडाउन-3 की अवधि 31 मई या जून के पहले हफ्ते तक हो सकती है.सूत्रों के अनुसार दो दिनों के अंदर कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर भी फैसला लिया जाएगा. हालांकि इस बार राज्य सरकार कुछ नई छूट दे सकती है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम पर विशेषरूप से विचार होगा.
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 5 मई से लेकर 15 मई तक पहला लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद 16 मई से 25 मई तक दूसरा लॉकडाउन लगा था. लॉकडाउन के बाद संक्रमण दर में काफी कमी आई है. अब तीसरे लॉकडाउन की तैयारी चल रही है.उसके लिए गाइडलाइन में और बदलाव किए जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.सूत्रों के अनुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी प्राइवेट ऑफिस 25 मई तक रहेंगे बंद. सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद रहेंगे.
25 मई के बाद सड़क पर पैदल निकलने पर प्रतिबंध हटाया जा सकता है.लेकिन एक बात साफ़ है कि संक्रमण पर लगाम लोगों के घरों में रहने की वजह से लगी है.अगर लोगों ने लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण फिर से दुबारा बढ़ सकता है.
Comments are closed.