सिटी पोस्ट लाइव: पटना AIIMS के डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दे डाली है. दरअसल, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी बड़ी मांग को रखते हुए सरकार से कहा है कि, कोविड पॉजिटिव हुए डॉक्टरों के लिए 20 बेड रिजर्व हो. साथ ही कोविड ड्यूटी के बाद 8 दिनों तक ऑफ देने के लिए भी मांग की है. उनका कहना है कि, रेजिडेंट डॉक्टरों को संक्रमित होने पर बेड नहीं मिल रहा है. इसलिए उनके लिए 20 बेड रिज़र्व कराई जाए. वहीं, ऐसा ना करने पर चेतावनी दे डाली है कि, अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानते हैं तो वे 24 मई से हड़ताल पर चले जायेगे.
बता दें की, कोरोना के कारण अब तक कई डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है. वहीं, अब उन्हें अपने स्वास्थय की चिंता हो रही है. जिसको लेकर उन्होंने ने मांग की है. इधर IGIMS के करीब 50 से ज़्यादा इंटर्न डॉक्टर्स भी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने सरकार से डिमांड की है कि, कोविड ड्यूटी के दौरान उनका इंश्योरेंस कराया जाए साथ ही स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग कर दी है. यह भी बता दें कि, महामारी के बीच फिलहाल ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर्स की जरूरत है. इस संकट की घड़ी में डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने से मरीज काफी प्रभावित होंगे.
Comments are closed.