राजनीति में अब मांझी फैमली की हो रही एंट्री, मांझी की बहू ने रोहिणी के ट्वीट का दिया जवाब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इस वक़्त काफी हलचल मची हुई है. वहीं, अब धीरे-धीरे राजनीतिक दलों के नेताओं के फैमली मेम्बर्स की भी एंट्री हो रही है. लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ट्विटर वार जारी है. कोई भी एक-दुसरे को जवाब देने से नहीं चूक रहे हैं. अब तक राजनीति में लालू फैमली की एंट्री की खबर सामने आ रही थी. लेकिन, अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की फैमली भी धीरे-धीरे राजनीति में अपना पैर पसार रही है. दरअसल, जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष मांझी जी के पत्नी दीपा संतोष मांझी ने एंट्री ले ली है.

अपनी एंट्री के साथ ही दीपा संतोष मांझी ने लालू फैमली को अपने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को उनके ट्वीट का करारा जवाब दे दिया है. दरअसल, दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी। क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।” मांझी की बहू ने लालू परिवार बहू रह चुकी ऐश्वर्या राय को लेकर जबरदस्त निशाना साधा है.

इतना ही नहीं दीपा संतोष मांझी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली,भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो?” साथ ही यह भी लिखा कि, “15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू,ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल।”

इस तरह मांझी की बहू ने लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हो रही हैं और विपक्ष को निशाने पर रही हैं. इससे पहले रोहिणी आचार्य की भी सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर माना जा रहा था कि वे अब राजनीति में शामिल होने जा रही है. वहीं, अब जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी की भी सक्रियता को देखकर उनके भी राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, उन्होंने रोहिणी आचार्य को अपने एंट्री के साथ निशाने पर ले लिया है.

Share This Article