सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा गुरुवार अपने रामबाग स्थित आवास पर फिसल गए. सिर के बल गिरने के कारण उन्हे चोट आई है. उन्हें घर से महज कुछ दूरी पर स्थित मैक्स 7 अस्पताल ले जाया गया. यहां सिटी स्कैन, एमआरआई सहित अन्य टेस्ट किए गए. टेस्ट में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई है. एहतियात के तौर पर अभी वह अस्पताल में ही भर्ती हैं. उनके घायल होने की खबर सुनकर शहर के कई जदयू और भाजपा नेता निजी अस्पताल पहुंचे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उनका हालचाल जानने पहुंचे.
अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. फर्श पर गिरने से उनके दिमाग में चोट आई है. डॉक्टरों की एक टीम, जिला पदाधिकारी और स्थानीय विधायक से लंबी चर्चा के बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है.डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में खतरे से बाहर है. एहतियातन उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है.
संसद के परिजनों के अनुसार उन्हें अचानक चक्कर आया जिसकी वजह से वे फर्श पर गिर गए. उनके समर्थकों का कहना है कि सांसद कोरोना की दूसरे लहर में सांसद काफी सक्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में जिले में एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा की थी.ऐसे में उनके बीमार हो जाने से लोग बहुत दुखी हैं.
Comments are closed.