City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के लोगों के निशाने पर पटना का पारस अस्पताल, हॉस्पिटल बंद कराने की उठी मांग.

अस्पताल बंद कराने की मांग को लेकर 1 लाख लोगों ने किया ट्वीट, देश भर में दूसरे नंबर पर कर रहा ट्रेंड

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना का सबसे नामी-गिरामी पारस अस्पताल विवादों से घिरा है. अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज से कथित तौर पर रेप और बुधवार को हुई उसकी मौत के बाद पारस हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ मृत महिला की बेटी ने थाने में केस भी दर्ज कराई .पटना पुलिस का अनुसंधान भी जारी है. इस मामले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. पारस अस्पताल के खिलाफ पूरे बिहार के लोगों का गुस्सा उबल रहा है. ट्वीटर पर शट डाउन पारस हॉस्पिटल देश में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. करीब एक लाख लोग अस्पताल के खिलाफ खड़े हो गये हैं.

पारस अस्पताल को बंद कराने को लेकर सोशळ मीडिया के प्लेटफार्म ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक 97 हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट-रिट्वीट कर पारस अस्पताल के खिलाफ उठ रही आवाज को हवा दे दी है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी पारस अस्पताल को बंद करने की मांग किया है.पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि पारस हॉस्पिटल पटना को अपने कुकर्मों की सजा भुगतनी होगी. जब बिहार के CM नीतीश कुमार के गांव कल्याणबीघा की कोरोना संक्रमित मां के साथ यौन हिंसा हो सकती है. उन्हें मार दिया जा सकता है तो आमलोगों के साथ क्या होता होगा?समझें! इसलिए #ShutDownParasHopital या, सरकार करे इसे टेक ओवर!

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.