City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से मरने वाले के परिजनों को आर्थिक लाभ दे सरकार: सुदेश महतो

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड में अब तक 4,600 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है और अभी भी हजारों लोग गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी ने चारों तरफ से लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है, जिसके घर में किसी भी सदस्य को कोरोना होता है, तो उन्हें बहुत मुश्किल उठानी पड़ती है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके अपनों की मौत हो गई। घर में जो कमाने वाला था उसकी मौत हो गई। अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है। कई बच्चे ऐसे हैं, जिनके मां-बाप दोनों चले गए। कई बुजुर्ग हैं जिनके कमाने वाले जवान बच्चे चले गए। सरकार को यह सोचना होगा कि कोरोना के इस संकट काल में किस तरह हम लोगों की समस्या को दूर कर सकें।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा हो। जिसमें  इस मुसीबत की घड़ी में हर परिवार को जहां कोरोना से मौत हुई है उनको एक लाख रुपए का सहायता राशी दिए जायें। जिन परिवारों में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है वहां प्रति माह 2500 रुपये पेंशन दी जाए। जिन बच्चों के दोनों मां-पिता की मौत हुई या पहले से कोई पैरेंटस नहीं था। अब दूसरे पैरेंटस की कोरोना से मौत हुई है, जो अनाथ हुए हैं उन्हें  2500 रुपये महीना दिया जाए तथा उनकी पढ़ाई लिखाई मुफ्त हो।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.