सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का तांडव बरकरार है. इसी क्रम में खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है जहां एक सीएसपी संचालक पर दिनदहाड़े फायरिंग की गयी. जिसके बाद संचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर की है. वहीं, सीएसपी संचालक की पहचान सिवैसिंहपुर निवासी ओम प्रकाश चौधरी (23 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद सही पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो चूका है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक ओम प्रकाश चौधरी रोज की तरह पैदल ही अपने घर से पास में अवस्थित सीएसपी जा रहा था. सीएसपी से कुछ पहले ही एक बाइक के साथ खड़े तीन सशस्त्र अपराधियों ने उसे गोली मार दी और उसके हाथ में मौजूद बैग छीनकर भाग निकले. मृतक के सीने व पेट में तीन गोलियां लगी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. साथ ही इस मामले की जांच में जुट गए हैं. बता दें कि, आये दिन इस तरह के आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इससे पहले खबर आयी थी कि समस्तीपुर जिले के ही स्टेट बैंक से कुछ हथियारबंद अपराधियों द्वारा करीब 10 लाख की लूट को अंजाम दिया गया और अपराधी मौके से फरार हो गए.
Comments are closed.