City Post Live
NEWS 24x7

जदयू का तेजस्वी पर वार, कहा-दूसरों को सलाह देने वाले तेजस्वी अपने कॉमेंट्स बॉक्स की रियलिटी देखिए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने फेसबुक पर लाइव आने के बाद सत्ता पक्ष के निशाने पर आ गए हैं. लगातार वे सत्ता पक्ष के घेरे में आ रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से जदयू के तरफ से तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है. दरअसल, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने ट्विटर हैंडल के जरिये तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए लिखा है कि, “जो लोग खुद को किसी खास समाज और खास धर्म का ठेकेदार समझते है ये उनके लिए है। दूसरों को तो हमेशा कॉमेंट बॉक्स पढ़ने की राय आप देते है,कभी अपने कमेंट बॉक्स की रियलिटी देखिए “virtual” नेता प्रतिपक्ष।”

बता दें कि, इससे पहले भी अभिषेक झा ने हमला करते हुए कहा था कि, इतनी फजीहत और इतनी थू-थू होने के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी अपनी रियलिटी को भांपते हुए वर्चुअल ही फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रकट हुए. इसके साथ ही कहा था कि, इनकी रियलिटी देखकर आज बिहार की जनता राहत की सांस ले रही होगी कि जिस इंसान को अपनी इतनी फिक्र है वह जनता की सेवा क्या करेगा और ठीक ही हुआ कि इन्हें सत्ता तक नहीं पहुंचने दिया गया. तेजस्वी यादव के फेसबुक लाइव को लेकर हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के तरफ से भी हमला बोला गया था.

यह भी बता दें कि, कल तेजस्वी यादव फेसबुक के जरिये लोगों से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला था. उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार को इस्तीफ़ा देने की बात कही थी साथ ही कहा था कि, सीएम उन्हें बनने का मौका दिया जाए फ़ी वो दिखाएंगे कि काम कैसे होता है. कोरोना के कारण बिहार में स्वास्थय व्यवस्था की चरमराई हुई स्थिति पर तेजस्वी यादव ने सीएम को खूब खरी खोटी सुनाई थी. जिसके बाद सत्ता पक्ष के तरफ से तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमले बोले जा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.