City Post Live
NEWS 24x7

रात में सड़क पर पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का मामला आया सामने, DGP ने दिया यह आदेश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन की अवधि को 25 मई तक के लये बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए अपना सख्त रुख अपना रही है. इसी क्रम में खबर आमने आयी है कि, कई इलाकों में लॉकडाउन के दौरान बिहार पुलिस द्वारा रात में पकड़े जाने वाले लोगों की पिटाई और विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया जाता है. वहीं, यह खबर बिहार DGP को भी मिली जिसके बाद DGP एसके सिंघल ने सख्त आदेश दिया है.

दरसअल, इस मामले में DGP एसके सिंघल ने जानकारी देते हुए कहा कि, राज्य पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को इस तरह की कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी है. रात में अब पुलिस की चौकसी को और भी पुख़्ता किया जाएगा. साथ ही शहर के सभी मुख्य चौक- चौराहों पर रात में भी पुलिस बल की तैनाती की जाने की बात कही. वहीं, अब पुलिस रात के दौरान लोगों को प्रताड़ित नहीं कर पायेगी.

खबर की माने तो, डीजीपी एसके सिंघल शिकायत आई थी कि, रात नौ बजे के बाद राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में पुलिस की तैनाती नहीं रहती है. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि रात के समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. इसके साथ ही हर जिलों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही बेवजह बाहर घूमने पर 2000 रुपये तक जुर्माना वसूलने का भी आदेश दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.