City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 24 घंटे में कोरोना से 90 की मौत, 7752 नए केस मिले.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :लॉकडाउन के वावजूद बिहार में कोरोना का संक्रमण और उससे होनेवाली मौतों में कोई ज्यादा कमी नजर नहीं आ रही है.बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया है. राज्य में संक्रमित लोगों की  संख्या 630185 तक पहुंच गयी है. बिहार में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 90 मरीजों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 3593 पर पहुंचा. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1485 नए केस आए सामने आये हैं.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में सोलह, गया एवं पश्चिम चंपारण में दस-दस, मधुबनी में सात, नालंदा में छह, मुजफ्फरपुर में पांच, नवादा एवं सीतामढ़ी में चार-चार, भोजपुर, दरभंगा, मधेपुरा, समस्तीपुर एवं सारण में तीन-तीन, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण एवं सीवान में दो-दो तथा अररिया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, लखीसराय, सहरसा एवं शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 3593 हो गयी.

राज्य में बुधवार दोपहर चार बजे से बृहस्पतिवार अपराहन चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 7752 नए मामले सामने आए.पटना के सबसे अधिक 1485 मरीज हैं. अररिया में 179, अरवल में 79, औरंगाबाद में 163, बेगूसराय में 173, भागलपुर में 147, भोजपुर में 69, बक्सर में 103, दरभंगा में 101, पूर्वी चंपारण में 139, गया में 233, गोपालगंज में 67, जमुई में 61, जहानाबाद में 62, कटिहार में 143, खगड़िया में 106, किशनगंज में 149, लखीसराय में 53, मधेपुरा में 144, मधुबनी में 206, मुंगेर में 192, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 551, नवादा में 112, पूर्णिया में 409, रोहतास में 112, सहरसा में 277, समस्तीपुर में 243, सारण में 232, शेखपुरा में 99, शिवहर में 61, सीतामढ़ी में 50, सीवान में 142, सुपौल में 325, वैशाली में 437 तथा पश्चिम चंपारण में 320 नये मामले सामने आये.

राज्य में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 630185 तक पहुंच गयी है .अबतक से 530314 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 97664 नमूनों की जांच की गयी. अब तक प्रदेश में 27730730 नमूनों की जांच की गयी है. फिलहाल कोविड-19 के 96277 मरीज उपचाररत हैं. स्वस्थ होने की दर 84.15 प्रतिशत है. बिहार में बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर के 128917 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 8678999 लोग टीका ले चुके हैं.

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार मई को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था. कुमार ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह भी कहा कि राज्य सरकार ने कोविड -19 मरीजों के परिजन के लिए कोविड केयर सेंटर, कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में सामुदायिक किचन चलाने का निर्णय लिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.