सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का कहर अपने चरम पर है तो दूसरी तरफ सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था भी अपना परिचय दिखा चुकी है. कोरोना को लेकर बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन, लॉकडाउन के नियमों का पालन प्रशासन के द्वारा कितना हद तक कराया जाता है वो सब देखा ही जा रहा है. वहीं, खबर मधुबनी जिले हैं जहां इस बीच जिला के जयनगर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
दरअसल, जिले में विदेशी शराब का बड़ा खेप पकड़ा गया है. इसी को लेकर के पुलिस प्रशासन अपनी पीठ खुद इसलिए थपथपा रही है कि उन्होनें भारी मात्रा में शराब के साथ पांडव यादव कुआढ निवासी को गिरप्तार कर लिया है. विदित हो कि, जयनगर अनुमंडल नेपाल सीमा से सटे होने के कारण प्रत्येक दिन अनगिनत शराब की खेप मधुबनी जिला के अलग-अलग प्रखंड में आता है. लेकिन, प्रशासन उन सब पर कोई ध्यान नहीं देती है. प्रशासन अपने लोकल इनपुट को आधार बता रही है लेकिन वहीं लोकल इनपुट प्रशासन के नाम पर यहां अवैध धंधा करने वाले से हफ्ता वसूल रहा है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.