City Post Live
NEWS 24x7

अफवाहों की वजह से वैक्सीन को जानलेवा मान रहे हैं कामगार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना वैक्सीन से जुड़े अफवाहों की वजह से कम पढे-लिखे लोग वैक्सीन को जानलेवा मान रहे हैं और लेने से भाग रहे हैं.पाटलिपुत्र कॉलोनी की कनक कुमार कहती हैं कि उनके घर जो कामवाली आती वह वैक्सीन लेने के लिए तैयार नहीं है.वह कहती है कि वैक्सीन लेने पर जान चली जायेगी.कई लोगों किजान जा चुकी है.ये एकलौता मामला नहीं है.वैक्सीन को लेकर अफवाह की वजह से ग्रामीण ईलाकों में भी लोग वैक्सीन लेने से डर रहे हैं.

शहर के ज्यादातर वैक्सीन सेंटरों पर गरीब तबके के लोग बहुत कम नजर आ रहे हैं.केवल पढ़े लिखे लोग ही वैक्सीन ले रहे हैं.सरकार के सामने वैक्सीन को खतरनाक माननेवाले लोगों का टीकाकरण एक बड़ी चुनौती है.सरकार को उन्हें जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाना पड़ेगा.झुग्गी झोपड़ियों में टीम भेंज उनका वैक्सीनेशन करवाना होगा. गौरतलब है कि ये गरीब लोग मेहनत मजदूरी करते हैं.सबसे ज्यादा यहीं घूमते फिरते हैं.अज्ञानता की वजह से न तो मास्क पहनते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं.कोरोना को नियंत्रित करने में ये सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.