सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कल 12 मई 2021 से जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे। आज इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के तालिबानी फरमान के खिलाफ बुधवार से राज्य भर में जन अधिकार पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे। पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और बिहार सरकार के इस रवैये की आलोचना देशभर में हुई है।
गौरतलब है कि छपरा के भाजपा सांसद द्वारा जनता के पैसे के एम्बुलेंस को छुपा कर रखने का खुलासा करने वाले जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी आज सुबह उनके घर से की गई। जहां 8 थानों की पुलिस ने उन्हें उनके आवास से लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने की बात कह कर हिरासत में लिया और गांधी मैदान थाने ले आयी। पप्पू यादव को दिन भर गांधी मैदान थाने में रखा गया, जहां उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। फिर दोपहर बाद मधेपुरा से एक पुलिस की टीम उन्हें मधेपुरा के एक पुराने मामले में ले जाने के किये पटना आई और उन्हें मधेपुरा ले गयी।