City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में लॉकडाउन से कोरोना की रफ़्तार में आई कमी, मिले 10174 नए मरीज.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर किये गए लॉक डाउन का असर दिखने लगा है.राज्य  सरकार ने 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया है और इसके तहत सभी आवश्यक सेवाओं को छोडकर तमाम गतिविधियाँ बंद हैं. लॉक डाउन की वजह से अब कोरोना की रफ़्तार में कमी आ रही है. 15 हज़ार का आंकड़ा पार कर कोरोना संक्रमण अब 10 हज़ार के करीब आ गया है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 10,174 नए मामले सामने आये है.

सबसे अधिक 1745 मरीज पटना जिले में सामने आये हैं. जिलों की बात करें तो अररिया में 247, औरंगाबाद में 226, बेगूसराय में 435, पूर्वी चंपारण में 478, गया में 236, गोपालगंज में 541, कटिहार में 706, खगडिया में 286, मुंगेर में 304, पूर्णिया में 313, समस्तीपुर में 463, सारण में 333, वैशाली में 417 और मुजफ्फरपुर में 293 मरीज मिले हैं.जाहिर है कोरोना की रफ़्तार कम हुई है.सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में सरकार विस्तार कर सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.