सिटी पोस्ट लाइव, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को चरगांवा ब्लाक व बीआरडी मेडिकल कालेज में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। टीकाकरण करवाने पहुंचे लोगों से वार्ता कर जानकारियां भी लीं।
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग कोरोना वैक्सिनेशन और बीमारी की रोकथाम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं कर समस्याओं या दिक्कतों को दूर करने वाली दिशा में किये जाने कार्यों के बावत विचार-विमर्श किया। बैठक में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, डीआईजी रेंज गोरखपुर डॉ. प्रतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी एलआईयू अरुण सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आरएस गौतम, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जगत नारायण कनौजिया आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.