सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन जारी है लेकीन, इस बीच गोपालगंज में किन्नरों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां, किन्नर हंगामा कर उत्पात मचा रहे हैं. दरअसल, वह सरकार से अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि, राज्य में लॉकडाउन के कारण नाच गाने पर प्रतिबंध लगने के कारण हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उनको अपना पेट भरने के लिए खाने की उपलब्धता नहीं हो रही है. इसी कारण से वे जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं, इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे लेकिन, किन्नर किसी की भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद करीब सैकड़ों की तादाद में किन्नर जुट गए और प्रदर्शन किया. वहीं, मौके पर मौजदू स्थानीय लोगों ने बताया कि किन्नरों के उग्र रूप को देखकर अधिकारी जान बचाकर भाग खड़े हुए. इस दौरान अधिकारी को बचाने पहुंचा सैप का एक जवान घायल हो गया जिसके अस्पताल में भर्ती किया गया है.
खबर की माने तो, सभी किन्नर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे. जिसकी सूचना कलेक्ट्रेट में दी गयी. सूचना पाते ही कलेक्ट्रेट को बंद कर दिया गया. लेकिन, इस दौरान वे सभी कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरना पर बैठ गए. किसी तरह सभी किन्नरों को समझाया गया जिसके बाद वे सभी शांत हुए. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. साथ ही वैसे सभी कार्यक्रम और समारोहों पर रोक लगा दी है जिससे भीड़ इकट्ठा हो और संक्रमण का खतरा बढ़े.
गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट