सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण से बिहार तबाह हो रहा है.अस्पतालों में जगह नहीं है.अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दवाइयां ओर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और कोरोना से मरनेवाले मरीजों के शव को शमशान घात तक पहुंचाने के लिए लोगों को सात से आठ हजार रूपये वसूले जा रहे हैं, उसी बिहार की एक अलग तस्वीर भ सामने आई है.एम्बुलेंस से बल्लो धोये जाने की तस्वीर वायरल हो रही है.इस एम्बुलेंस पर बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ है.
पप्पू यादव द्वारा ट्वीट किये इस विडियो में एक एबुलेंस पर सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ है और उसमें बालू से भरी बोरियां लादी जा रही हैं. इस ट्वीट के बाद एक बार फिर भाजपा की किरकिरी होने लगी है.कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है. मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए एंम्बुलेंस तक नहीं मिल रही है. सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर ऑफिस कैंपस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी मिली थीं. इसके बाद से पप्पू यादव और बीजेपी सांसद के बीच जुबानी हमला तेज हो गया. इस मामले में यादव के खिलाफ राजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी बीच पप्पू यादव ने बालू से लद रही एंबुलेंस का वीडियो ट्वीट कर हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी पर फिर हमला बोला है.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘एंबुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे. इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था. लेकिन बीमारों की मदद के लिए एंबुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था.’ गौरतलब है कि इससे पहले रूडी ने अपने कैंपस में खड़ी एबुंलेंस के लिए ड्राइवर न होने की बात कही थी.
Comments are closed.