गिरिराज सिंह ने लोगों से की धैर्य रखने की अपील, कहा-अस्पतालों पर रखे भरोसा

City Post Live - Desk

सिट पोस्ट लाइव : बेगूसराय कोरोना महामारी में अधिकतर जनप्रतिनिधि जहां घरों में रह रहे हैं, वहीं बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार लोगों को कैसे अच्छी इलाज हो इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। गिरिराज सिंह 3 दिनों से सरकारी अस्पताल का दौरा कर इलाज की व्यवस्था हो इसका जायजा ले रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय सदर अस्पताल में जहां अत्याधुनिक इलाज की व्यवस्था है और जिले भर 550 बेड तैयार है जिसमें ऑक्सीजन बेड भी तैयार हैं। सदर अस्पताल में आईसीयू, वेंटीलेटर, सिटी स्कैन और डायलिसिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील किया इस महामारी में सभी लोग धैर्य से रहें और जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पतालों पर विश्वास रखें और इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे हैं। गिरिराज सिंह अपने दौरे के आज अंतिम दिन मटिहानी रेफरल अस्पताल का जायजा लिया और डाक्टर से इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके साथ बस स्टैंड में शुरू किए गए सामुदायिक किचन और रैन बसेरा भी जायजा लिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं लोगों को भी सरकार का साथ देकर इस कोरोना महामारी पर विजय हासिल करना है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article