City Post Live
NEWS 24x7

दूसरे लहर की शुरुआत में हर ओर सुनाई पड़ती थी सायरन की आवाज, अब अफरा-तफरी पर अंकुश: मुख्यमंत्री

रिम्स के मल्टी लेवल पार्किंग में बना 528 बेड का कोविड सेंटर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची स्थित रिम्स में खाली पड़े मल्टी लेवल पार्किंग में 528 बेड वाले कोविड सेंटर का उदघाटन किया। इसमें 327 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 73 आईसीयू और रिम्स के पुराने भवन में 128 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा उपलब्ध होने से कोरोना संक्रमितों को बड़ी राहत मिल सकेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के मल्टी लेवल पार्किंग में 12 से 13 दिन में कोविड मरीजों के इलाज 528 की व्यवस्था में जुटे अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की शुरुआत के दौरान हर ओर सिर्फ सायरन की आवाज सुनाई पड़ती थी, आज अफरा-तफरी की स्थिति पर काबू पाया जा सका है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्थिति से निपटने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे है और कल एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में उन्होंने यह भी देखा कि मुख्यमंत्री इतने थके थे, कि चलते वाहन में ही बार-बार उन्हें नींद की झपकियां आ रही थी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।

रिम्स निदेशक डॉ0 कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोरोना का दूसरा लहर काफी खतरनाक था उन्होंने कहा कि पहले लहर में राज्य में जहां 1500 संक्रमित मरीज प्रतिदिन आ रहे थे, वहीं इस लहर में 5000 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे है। वहीं रिम्स ने स्थिति से निपटने के लिए काफी तैयारी की। पिछले बार रिम्स में कोरोना संक्रमितों के लिए 260 बेड की व्यवस्था थी, जो 20अप्रैल को बढ़कर करीब 650 हो गयी और आज 528नये कोविड सेंटर की व्यवस्था हो गयी है। रिम्स निदेशक ने कहा कि अभी इतनी अधिक संख्या में कोविड मरीज अस्पताल पहुंच रहे है, उनमें से एक मरीज को भी बेड नहीं उपलब्ध होता है, तो उन्हें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.