City Post Live
NEWS 24x7

शेखपुरा : कोरोना मचा रहा हाहाकार, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आयी सामने

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला आए दिन देखने को मिल रहा है. ताजा मामला शेखपुरा जिले के पथरेटा गांव निवासी हीरा कुमार का है. दरअसल, युवक हीरा ने गिरहिंडा स्थित पीएचसी अस्पताल में अपना कोविड-19 का जांच करवाया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मोबाइल पर जो मैसेज दिया गया है उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि आपने 3 तारीख को कोविड-19 की जांच करवाई जिसमें आपका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है ऐसे में बड़ा सवाल यह है की कोविड-19 की जांच अगर कोई 5 तारीख को कराता है तो उसकी जांच रिपोर्ट 3 तारीख का मैसेज क्यों दे रही है.

इस तरह से युवक के मन में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है और युवक मीडिया कर्मियों से मिलकर अपनी आपबीती सुनाया है. हीरा ने बताया कि शेखपुरा के गिरहिंडा स्थित पीएचसी अस्पताल में 5 तारीख को कोरोना वाइरस की जांच का पंजीकरण करवाया गया था लेकिन उसके रिपोर्ट में 3 तारीख के जांच की बात कही जा रही है. इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नहीं कहे तो और क्या कहे. जरूरत है कि जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लें और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. साथ ही इस तरह की लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर युवक हीरा ने तत्काल कार्रवाई का मांग किया है.

                                                                                                                           शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.