सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. वहीं, वह बिहार की स्थिति को लेकर अपना पक्ष रखने और सरकार पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं. इन दिनों वे कोरोना महामारी को लेकर बिहार की स्वास्थय व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने ट्विटर के जरिये सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि, “बिहार से NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसद,9 राज्यसभा MP,5 केंद्रीय मंत्री है। 16 वर्षों से NDA के CM नीतीश कुमार और दो-दो उपमुख्यमंत्री है फिर भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में सबसे नीचे है।इतनी बेशर्म,विफल,नाकारा व निक्कमी सरकार पृथ्वी ग्रह पर कहीं और नहीं मिलेगी।”
बिहार से NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसद,9 राज्यसभा MP,5 केंद्रीय मंत्री है। 16 वर्षों से NDA के CM नीतीश कुमार और दो-दो उपमुख्यमंत्री है फिर भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में सबसे नीचे है।इतनी बेशर्म,विफल,नाकारा व निक्कमी सरकार पृथ्वी ग्रह पर कहीं और नहीं मिलेगी। pic.twitter.com/Zi4x6yf1p0
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 6, 2021
इस तरह उन्होंने ना केवल मुख्यमंत्री नितीश कुमार निशाना साधा बल्कि केंद्र सरकार को भी निशाने पर लेते हुए हमला बोला है. उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि, “चमकी बुख़ार,बाढ़-सुखाड़,श्रमिकों का पलायन,कोरोना इत्यादि में बिहार को कभी भी केंद्र का सकारात्मक सहयोग नहीं मिला।बिहारवासियों ने लोकसभा में NDA को प्रचंड बहुमत दिया लेकिन केंद्र की पक्षपाती नीतियों, निर्णयों से ऐसा प्रतीत होता है मानों केंद्र बिहार को देश का अभिन्न अंग नहीं मानती”
साथ ही एक और ट्वीट कर लिखा कि , “जनसंख्या व क्षेत्रफल के साथ साथ ग़रीबी, बेरोज़गारी, पलायन और कोरोना संक्रमण दर इत्यादि में बिहार देश के अव्वल प्रदेशों में है लेकिन बिहार को उस अनुपात में केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलता। इसका दोषी मैं NDA के 48 सांसदों, बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानता हूँ।” इस तरह उन्होंने केंद्र सरकार पर पक्षपाती होने लगाया. साथ ही सीएम और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. बता दें कि, इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने केंद्र दरकार पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया था.
Comments are closed.