सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से बिहार की सियासत में लालू यादव की इंट्री हो रही है.लंबे समय के बाद जमानत पर छूटे लालू यादव 9 मई को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेगें. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अनुसार 9 मई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक वर्चुअल मीटिंग (Virtaul Meeting) के जरिये पार्टी के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से बात करेंगे और कोरोना त्रासदी में अपने नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे.
एक अरसे से अपने नेता की एक झलक देखने को बेताब RJD के कार्यकर्त्ता लालू प्रसाद के वर्चुअल मीटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. चारा घोटाला मामले में 3 साल से भी ज्यादा समय तक जेल की सजा काटने के बाद लालू जमानत पर बाहर निकले हैं और यह पहला मौका है जब लालू अपने विधायकों-नेताओं के साथ कोई मीटिंग आयोजित कर रहे हैं. लालू यादव जमानत पर रिहा होने के बाद अभी मीसा भारती के दिल्ली आवास में ठहरे हुए हैं.
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते लालू यादव पटना नही आ सके हैं, ऐसे में लालू मीसा भारती के आवास से ही वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़ेंगे. लालू के इस वर्चुअल मीटिंग को बिहार की राजनीति का एक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है.माना जा रहा है कि लालू प्रसाद एकबार फिर से बिहार की राजनीति में भूचाल ला सकते हैं.गौरतलब है कि नीतीश कुमार भी 2024 में राष्ट्रिय भूमिका की तलाश में हैं, ऐसे में लालू यादव बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.वो तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों की राजनीति को बहुत आगे बाधा सकते हैं.
Comments are closed.