City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में फिर मिले 14,836 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई एक लाख के पार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जारी है लेकिन कोरोना की रफ़्तार लगातार बढती जा रही है. बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में 14,836 नए मामले सामने आये हैं. सबसे अधिक 2420 मरीज पटना में मिले हैं. औरंगाबाद में 444, बेगूसराय में 477, गया में 587, गोपालगंज में 305, कटिहार में 570, मधुबनी में 385, मुंगेर में 380, मुजफ्फरपुर में 574, नालंदा में 671, पूर्णिया में 333, सहरसा में 359, समस्तीपुर में 635, सारण में 528, शेखपुरा में 631, सुपौल में 362, वैशाली में 857 और पूर्वी चंपारण में 655 नए मामले सामने आये हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,13,479 हो गयी है. जबकि राज्य में कोरोना की रफ़्तार 10 फीसदी की रफ़्तार से बढ़ रही है.

अम्बुलेंस चालकों की मनमानी बढ़  गई है.वो मरीजों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं.मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकार ने निजी अम्बुलेंस का किराया तय कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जो दर तय किया है उसमें सामान्य यानि नॉन एसी और एसी गाड़ियों के लिए अलग-अलग दरें रखी गई है. छोटी कार सामान्य 50 किमी तक आने जाने के लिए अब 1500 रुपया लगेगा. छोटी कार वातानुकूलित के लिए 50 किमी तक अब 1700 रुपया तक किराया देना होगा. बोलेरो, सूमो, मार्शल 50 किमी तक के लिए 1800, बोलेरो, सूमो, मार्शल वातानुकूलित के लिए 50 किमी तक 2100 रुपये का किराया देना होगा.

मैक्सी, सिटी राइड, विंगर जैसी गाड़ियों में 50 किमी के लिए 2500 रुपये, जाइलो, स्कॉर्पियो वातानुकूलित में 50 किमी के लिए 2500 रुपये का किराया मान्य होगा. छोटी गाड़ी के लिए 50 किमी से अधिक दूरी पर 18 रुपये प्रति किमी से किराया देना होगा. छोटी गाड़ी के लिए 50 किमी से अधिक दूरी पर 18 रुपये प्रति किमी किराया देना होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.