सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में कोरोना लहर के बीच अब इसे खत्म करने की कवायद शुरू हो गई है. आज से बिहार में लॉकडाउन लगा दिया गया. वहीं नीतीश सरकार को गरीबों के लिए भोजन की भी चिंता है जिसको लेकर अब जिला प्रशासन की तरफ से फिर से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान पटना में कोई भी भूखा न रहे इसको लेकर ये व्यवस्था की गई है. प्रशासन की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन और पानी मिल सके जो कि खुद से इसका उपाय नहीं कर सकते हैं.
बता दें इसके लिए पटना जिला प्रशासन ने 11 सामुदायिक किचेन शुरू कराने का निर्देश दिया है. पटना जिला प्रशासन की ओर से 4 केंद्रों पर कम्युनिटी किचन चलाया जायेगा वहीं नगर निगम की ओर से 7 जगहों पर कम्युनिटी किचन चलेगा. पटना हाई स्कूल, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मिलर हाई स्कूल, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में जिला प्रशासन का केंद्र होगा जबकि नगर निगम की ओर से गायघाट रैन बसेरा, मैकडॉवल चौक, मलाही पकड़ी, एसकेपुरी सामुदायिक भवन, कुनकुन सिंह लेन, डीएवी सगुना मोड़, सैदपुर नहर के पास भी लोगों को भोजन की सुविधा मिलेगी.
Comments are closed.