City Post Live
NEWS 24x7

ऑक्सीजन की कमी को लेकर शाहनवाज ने दिया बयान, कहा- बिहार में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कई संक्रमित ऑक्सीजन की उपलब्धता ना होने के कारण अपना दम तोड़ रहे हैं. वहीं, इस बीच उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, राज्य में ऑक्सीजन की पूर्ण आपूर्ति है. ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में राज्य में उपलब्ध है.

साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार में पहले केवल 11 ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट कार्यरत थे. लेकिन, बीते दो सप्ताह में विशेष प्रयास से आठ नए रिफिलिंग प्लांट शुरू कराए गए हैं. इनमें से चार पटना, दो बेगूसराय, दो औरंगाबाद, दो भागलपुर, दो मुजफ्फरपुर, एक नालंदा, एक गया, एक दरभंगा, एक पूर्वी चंपारण, एक पूर्णिया, एक गोपालगंज और एक समस्तीपुर में संचालित है. वहीं, समस्तीपुर में भी नया प्लांट अगले दो दिनों में शुरू हो जायेगा.

साथ ही यह भी ने कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से बिहार को 214 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन दिया गया है. जिसमें से 14 एमटी का एयर सिपरेशन यूनिट से प्राप्त करने का निर्देश है, जो कि राज्य के अंतर्गत संचालित इकाइयां हैं. 15 अप्रैल को एलएमओ आपूर्ति जहां केवल 16 टन थी, वहीं आज बढ़कर 160 एमटी हो गई है. बता दें कि, कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पटना में फिर से एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है और एक साथ 2748 मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 99 हजार 45 पहुंच गई है जबकि पटना में भी एक्टिव केस की संख्या 17 हजार 590 पर है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.