City Post Live
NEWS 24x7

दहशत के बीच पटना की सबसे बड़ी सब्जी मंडी बंद, दुकानदारों ने DM को लिखा पत्र

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है, आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. गरीब क्या और आमिर क्या हर कोई इस महामारी से भयभीत है. ऐसे में अब सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं के मन में भी भय व्याप्त हो चुका है. यही वजह है कि उन्होंने आपसी सहमती से पटना की सबसे बड़ी सब्जी मंडी को 10 मई तक बंद करने का निर्णय  किया है.  इस संबंध में दुकानदारों ने सामूहिक रूप से एक मांग पत्र पटना DM को लिखा है.

बता दें मीठापुर सब्जी मंडी पटना की सबसे बड़ी मंडी है. यही नहीं मेन रोड के पास होने से यहां भीड़ भी अधिक हो जाती है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि विक्रेताओं ने विक्रेताओं ने DM को पत्र लिखकर मंडी दूसरी जगह ले जाने की मांग की है.

सब्जी के थोक विक्रेताओं ने पत्र की एक कॉपी स्थानीय विधायक और मंत्री नितिन नवीन को भी भेजी है. उनसे मांग की है कि वैसी जगह पर मंडी की व्यवस्था कर दी जाए, जहां काफी जगह हो. मालूम हो कि बिहार में रोजाना मिल रहे कोरोना के नए केस के बीच पटना सबसे अधिक प्रभावित है. पटना में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 17 हजार 590 पर है. रोजाना कोरोना के नए केस मिलने और मौत के आंकड़ों में हो रही वृद्धि से स्थानीय लोगों में खासा दहशत है. 

जाहिर पिछले 24 घंटे में राज्य भर में 13534 नये मरीज सामने आये हैं. पटना (Patna) में फिर से एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है और एक साथ 2748 मरीज मिले हैं. बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों के बाद एक्टिव केस की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 99 हजार 45 पहुंच गई है जबकि पटना में भी एक्टिव केस की संख्या 17 हजार 590 पर है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.