सिटी पोस्ट लाइव: सुबह से ही बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की ख़बरों से राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी है. इस बीच शहाबुद्दीन का बड़ा बयान सामने आया है. शहाबुद्दीन ने खुद एक पोस्ट करते इस बात की पुष्टि की है कि वो अभी जिंदा हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि, “अभी हम जिंदा हैं. ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम है, आप सब दुवा करें अल्लाह जल्द शिफा दे और आसन फरमाएं”.
बता दें कि, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण वे डॉक्टर की निगरानी में थे. शहाबुद्दीन को पिछले महीने 21 अप्रैल को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था.
जिसके बाद आज उनके मौत की खबर के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गयी है. हालांकि, लेकिन उनकी मौत की खबरों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने खंडन करते हुए अफवाह करार दिया था. वहीं, अब खुद बाहुबली शहाबुद्दीन ने अपनी मौत की ख़बरों को गलत बताया है.
Comments are closed.