City Post Live
NEWS 24x7

IGIMS बना कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल, सामान्य मरीजों की एंट्री बंद.

अब कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए 400 बेड का हॉस्पिटल बनेगा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान केंद्र.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है.ईलाज के लिए लोग भटक रहे हैं.कोरोना संक्रमितों के इलाज में आ रही परेशानी को देखते अब इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) को डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने का फैसला सरकार ने लिया है.एक मई से यहां सामान्य मरीजों की एंट्री बंद हो जाएगी. सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज होगा. सरकार 400 बेड के डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी कर रही है.

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में सामान्य दिनों में 15 सौ से 2 हजार मरीजों की OPD होती है. यहां जनरल मेडिसिन और गैस्ट्रो के साथ कैंसर के मरीजों की भीड़ रहती है. अब कोरोना का डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद यहां सामान्य मरीजों के इलाज पर प्रतिबंध लग जाएगा.शुक्रवार को संस्थान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद 1 मई से संस्थान की सभी OPD, वैकल्पिक सर्जरी और सभी विभागों की वैकल्पिक प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया जाएगा. आपातकालीन काउंटर 24X7 से केवल COVID आपातकालीन प्रवेश किया जाएगा. उपचार नि: शुल्क होंगे. COVID के तहत भर्ती सभी रोगियों के लिए भोजन भी मुफ्त होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.