City Post Live
NEWS 24x7

प्रदेश में 4 मई तक आंधी व ठनका गिरने का अलर्ट,पटना-गया में 3 मई से बारिश.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दक्षिण-मध्य हिस्से में स्थिति पटना, गया, नालंदा सहित सात जिलों को छोड़कर सभी जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके असर से पटना, नालंदा, गया में आसमान पर हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी का क्षेत्र बिहार के उत्तर, पश्चिम हिस्से में बना हुआ है. दो मई तक बिहार के दक्षिण-मध्य हिस्से में पहुंचने की संभावना है.

दो मई की रात से पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, व्रजपात और मध्य दर्जे की बारिश के आसार है.उड़ीसा और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक चक्रवाती हवाओं का परिक्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और उत्तर-पश्चिम से 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बह रही है. मौसम विभाग ने तीन मई को पटना, गया सहित सात जिलों में ऐलो अलर्ट और चार मई को आरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, अन्य हिस्सों में ग्रीन, आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.