City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 15853 नए संक्रमित मरीज.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : ‌बिहार में कोरोना का संक्रमण रोज नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है.संक्रमण को रोकने की तमाम सरकारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं.शुक्रवार की शाम की रिपोर्ट के अनुसार  पिछले 24 घंटे 15853 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ये कोरोना की दूसरी लहर में अब तक राज्य में मिले संक्रमित मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. पटना में सबसे ज्यादा 2844 मरीज मिले हैं. कल ही 84 लोगों की मौत हो गई थी. अब हालात और बिगड़ते जा रहे हैं और लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.

पूरे बिहार में धारा 144 लागू किए जाने और नाइट कर्फ्यू सहित तमाम सख्ती के बाद भी बिहार में कोरोना का संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. एक दिन में बेगूसराय में 786, गया में 1203, मुजफ्फरपुर में 638, समस्तीपुर में 500, वेस्ट चम्पारण में 573 और नालन्दा में 881 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. गुरुवार शाम तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गयी. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख 821 तक पहुंच गई है. वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी बढ़ कर 77.27% हो गयी है. संक्रमण दर भी बढ़ कर 13.36% हो गया है.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में महज 29 दिनों में ही 53 गुना मरीज बढ़ गए हैं. विगत 1 अप्रैल को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1907 थी, जो 15 अप्रैल को 25 हजार और 20 अप्रैल को 50 हजार को पार कर गई. अब यह संख्या एक लाख 821 हो  गई है. इस तरह 29 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगभग 53 गुना बढ़ोतरी हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.