City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू-आरजेडी की इफ्तार पार्टी आज, किसका आथित्य स्वीकार करेगें उपेंद्र कुशवाहा ?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जेडीयू -आरजेडी का इफ्तार पार्टी आज ,किसमे शामिल होंगें,किसमे नहीं,सबकी नजरें टिकी हैं उपेन्द्र कुशवाहा पर.गौरतलब है कि एनडीए के भोज में और सुशिल मोदी की इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए थे कुशवाहा.नीतीश कुमार के चहरे का विरोध कर रही उनकी पार्टी कर रही है उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग .  

सिटी पोस्ट लाईव :रमज़ान के मौक़े पर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां इफ़्तार का आयोजन कर रही हैं. इस कड़ी में जेडीयू और आरजेडी  ने भी बुधवार को इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया है.इस इफ्तार पार्टी में उपेन्द्र कुशवाहा शामिल होगें या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है.गौरतलब है कि एनडीए के भोज में कुशवाहा शामिल नहीं हुए थे.उनकी पार्टी ने उनको सीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.क्या आज जेडीयू की इफ्तार में कुशवाहा शामिल होंगे ?

दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से लगातार उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है.हालाँकि कुशवाहा इसे अस्वीकार कर चुके हैं.लेकिन अभी भी आरजेडी के नेताओं ने उम्मीद नहीं छोडी है.ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या कुशवाहा आरजेडी के इफ्तार पार्टी में शामिल होंगें .

जेडीयू के इफ्तार पार्टी के आयोजक कांग्रेस से हाल ही में जेडीयू में आनेवाले नेता अशोक चौधरी हैं.  उन्होंने कहा कि जेडीयू की इफ़्तार पार्टी में तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आने का निमंत्रण दिया गया है.राजनीतिक दल के निमंत्रण पर अशोक चौधरी ने बताया की उम्मीद है कि तमाम पार्टी के नेता इस मौक़े पर आएंगे. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया है साथ ही हमारे एनडीए के सहयोगियों को भी इस इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा गया है.

चौधरी ने कहा जेडीयू हर साल रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करता रहा है. चुकि ये समय पाक रमजान का है ऐसे में इस मौके पर हमें सियासत की जगह इबादत पर ही ध्यान देना चाहिये.सरी तरफ राजद की इफ्तार पार्टी पर भी सबकी निगाहें हैं. जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होने लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान भी पटना पहुंच रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.