City Post Live
NEWS 24x7

DMCH कोरोना वार्ड की कुव्यवस्था पर वीडियो शेयर करनेवाले मरीज की मौत.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं सरकार की खिंचाई, पूछ रहे हैं सवाल- मौत के लिए कौन जिम्मेवार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती जिस मरीज का वीडियो खूब वायरल हुआ था, उसकी मौत हो गई है. सरकार और जिला प्रशासन से वार्ड की कुव्यवस्था को लेकर गिड़गिड़ाते मरीज की मौत के बाद सरकार निशाने पर आ गई है. उस युवक की मौत के बाद फिर से एक बार लोग मृत तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर सरकार और सिस्टम से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इसके मौत का जिम्मेवार कौन हैं? सोशल मीडिया पर अजित शर्मा के पहले वाले वीडियो को शेयर कर लोग इसे सिस्टमेटिक मर्डर करार दे रहे हैं और डीएमसीएच प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं.

गौरतलब है कि युवक निर्मली का रहने वाला है और मधुबनी के फुलपरास थाने में कार्यरत है. फिलहाल कोरोना संक्रमित होने के कारण दरभंगा DMCH अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत था. बीते 25 अप्रैल को दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल  DMCH के कोरोना आईसीलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज अजित शर्मा ने खुद का एक वीडियो बना कर अस्पताल प्रशासन की पोल खोलते हुए सोशल मीडिया पर डाला था. तब अजित शर्मा का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को खरी खोटी सुनाई.

अब अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए एक प्रेस रिलीज जारी कर अजित शर्मा पर ही दोष मढ़ दिया. अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक मणि भूषण शर्मा ने आरोप लगाया था कि अजित शर्मा इलाज़ में सहयोग नहीं करते हैं और नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ डॉक्टर के साथ न सिर्फ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. वे गाली गलौच पर उतारू हो जाते हैं. अस्पताल प्रशासन ने तो यहां तक अपने प्रेस रीलीज में लिखा था कि अजित शर्मा के स्वस्थ होने के बाद उनके आरोपों की जांच कर असत्य पाए जाने पर उनके और उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

इन विवादों के बीच डीएमसीएच बुधवार की देर रात अजित शर्मा ने अस्पताल में आखरी सांस ली और असमय मौत की आगोश में चले गए. अजित शर्मा की मौत के बाद अब इस बात को बल मिल गया कि उनके आरोपों में कुछ तो सत्यता थी. उनके वीडियो में भी वहां के हालात साफ दिख रहे थे. उन्होंने अपनी सांस फूलते हुए भी वह वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर डाला था. बहरहाल अजित शर्मा की मौत के बाद  अब लोग सोशल मीडिया पर फिर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अजित शर्मा के मौत का जिम्मेवार कौन? क्या अजित शर्मा को क्या न्याय मिलेगा?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.