City Post Live
NEWS 24x7

देर रात से काम पर लौट गए हैं NMCH के जूनियर डाॅक्टर, 19 घंटे थे हड़ताल पर.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच डॉक्टर और मरीजों के बीच विवाद को लेकर अबतक दो दो बार पटना के कोरोना हॉस्पिटल NMCH के जूनियर डॉक्टर पांच दिन के अंदर दूसरी बार हड़ताल पर चले गए थे. वे बुधवार को सुबह चार बजे से देर रात एक बजे तक हड़ताल पर रहे. इससे करीब 19 घंटे तक मरीजों के इलाज की व्यवस्था प्रभावित रही. काफी समझाने-बुझाने के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे हैं.आज गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात करेंगे.

जूनियर डॉक्टरों की मांग सुरक्षा की है.उन्होंने कहा है कि अगर अभी भी समुचित सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई तो आगे वो बड़ा फैसला ले सकते हैं. गौरतलब है कि  बुधवार को एक महिला कोरोना मरीज की मौत होने  पर परिजनों ने तोड़फोड़ की थी और डॉक्टरों को खदेड़ा था. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इससे आक्रोशित जूनियर डाॅक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था.

बुधवार को दिन में कोरोना पर सुनवाई के दौरान जैसे ही सूचना मिली की एनएमसीएच के जूनियर डाॅक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकीलों से कहा कि हाथ जोड़ें या पांव पकड़ें , लेकिन डॉक्टर को हड़ताल पर नहीं जाने दें.आज जूनियर डॉक्टर्स स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिलेगें और अपनी मांग रखेगें.अगर इसी तरह से संकट की इस घड़ी में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर जाते रहे तो कई जानें चली जायेगीं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.