सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.किसी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है.सरकार के तमाम दावे फेल साबित हो रहे हैं.जिन्हें अस्पतालों में जगह मिल गई है उन्हें ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की घोर किल्लत से लोगों की जान जा रही है. आज बिहार सरकार के बड़े अधिकारी उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह जी बेहद अनुभवी और समर्पित अधिकारी थे. उनके बहु आयामी और लंबे अनुभव का लाभ बिहार के औद्योगिक विकास में मिल रहा था. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंकज कुमार सिंह का इस तरह जाना परिवार और उनके निजी नुकसान के साथ साथ पूरे बिहार के उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.”
गौरतलब है कि आम हो या ख़ास सबकी जान खतरे में है.अबतक तीन से ज्यादा IAS अधिकारियों की जान कोरोना ने ले ली है.आज उद्योग विभाग निदेशक पंकज कुमार सिंह की जान ले ली है.बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री भी कोरोना की दूसरी लहर की भेंट चढ़ चुके हैं.उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अनुसार बिहार इथेनॉल उत्पादन और प्रोत्साहन नीति” के नोडल अधिकारी थे पंकज कुमार सिंह .
Comments are closed.