सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लॉकडाउन की शुरुवात हो गई है.नवादा के डीएम ने जिले में तीन दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है.जाहिर है पूरा बिहार तेजी से लॉकडाउन की तरफ बढ़ता जा रहा है. बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस (Bihar Corona Update) और मौत के आंकड़ों ने सरकार के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी कर दी है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब पांच घंटों तक कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
इस मैराथन बैठक में डिप्टी सीएम, राज्य के बड़े अधिकारियों के अलावा सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने अपने-अपने जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी सीएम को दी. सीएम की इस बैठक, कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा और सभी डीएम से मिले सुझावों के बाद अब लॉकडाउन लगेगा या नहीं इसका फैसला बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह निर्णय इस बैठक में लिया जाएगा.
मंगलवार को पांच घंटे की मैराथन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी डीएम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. सोमवार को नीतीश कुमारने पटना शहर में भीड़भाड़ की स्थिति, कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन, लोगों को मास्क पहनने को लेकर जायजा लिया था. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र की सहायता मिल रही है, इसके अलावा हमलोग अपनी तरफ से और क्या कर सकते हैं, उसके लिए हमेशा तत्पर रहें. हर हालत में लोगों का बचाव करना जरूरी है.