सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है.रोज कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है. लोग ईलाज के अभाव मर रहे हैं.बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.
पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही 23 जोड़ी मेमू, पैसेंजर, स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है. 29 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा.
Comments are closed.