हाजीपुर में घर में घुसकर युवक को भूना, मौका-ए-वारदात से गोली का 11 खोखा और 10 पिलेट बरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर में अपराधियों ने घर में घुस कर युवक को गोलियों से भून दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गयी। अपराधी वारदात को अंजाम दे आराम से फरार हो गये। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी।

घटना हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित इमली के पेड़ के पास की है। बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोलियों से भून दिया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को पहले सदर अस्पताल ले आए, लेकिन यहां से उसे पटना रेफर कर दिया। जहां गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम में दो बाइक पर चार अपराधी घटनास्थल पर पहुंचे और रोहित को खोजने लगे। इस दौरान रोहित घर से बाहर आया तो अपराधियों ने इसे कहीं चलने को कहा, जिसके बाद रोहित शर्ट पहनने घर के अंदर गया। इसी दौरान घर में अपराधी घुसे और रोहित को गोलियों से भून दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई।

रोहित को गोलियों से भून कर आराम से अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए। आनन फानन में घायल युवक के परिजनों ने इसे सदर अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने इसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल और नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का 11 खोखा और 10 पिलेट बरामद किया गया है। गोलीबारी की ये घटना आपसी विवाद के कारण होने की आशंका जताई जा रही है।

Share This Article