City Post Live
NEWS 24x7

पटना के IGIMS में 1 घंटे का ऑक्सीजन बचा, DM को भेजा गया आपातकालीन मैसेज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पटना में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। 24 घंटे में दूसरी बार सोमवार को पटना के IGIMS ने डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को आपातकालीन मैसेज भेजा गया है। अस्पताल में महज एक घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है। सुबह आठ बजे भेजा जाने वाला ऑक्सीजन अबतक अस्पताल नहीं पहुंचा है। ऑक्सीजन संकट पटना के कई अस्पतालों पर आ गया है।

बता दें कि इससे पहले भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) और कोविड अस्पताल एनएमसीएच के अधीक्षकों ने डीएम को त्राहिमाम संदेश भेजा था।

इससे पहले आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास ने कहा था कि ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होती है तो कोविड एरिया में भर्ती 110 मरीजों की जान बचानी मुश्किल हो जाएगी।

वहीं एनएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने भी कहा था कि कोविड अस्पताल बनाने के बाद भी राज्य सरकार यहां ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। लगातार यहां हंगामा हो रहा है। अंतिम 10 से 15 मिनट का ऑक्सीजन बचने पर अफरातफरी मच जाती है।

राजधानी पटना के कई हॉस्पिटल ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं। कई जगह तो मरीजों को खुद ऑक्सीजन लेकर आने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित अगर ऑक्सीजन लेकर आएगा तो ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.