City Post Live
NEWS 24x7

24 घंटे में मिले कोरोना के 12795 नए मरीज, सुपर सोनिक रफ़्तार से दहशत.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 12795 नए मरीज मिले हैं और 68 मरीजों की मौत हो गई है. वायरस संक्रमण बढ़ने से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87154 पर पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी पटना से 1848.  गया में 1340, औरंगाबाद में 682, मुजफ्फरपुर 472, वैशाली में 384, जहानाबाद में 373, पूर्वी चंपारण 266, पश्चिमी चंपारण में 347, मधुबनी में 314, समस्तीपुर में 438, बेगूसराय में 525, भागलपुर में 681 और सारण में 707 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

पटना एम्स नालंदा के डीईओ की कोरोना से मौत हो गई. नालंदा के डीईओ मनोज कुमार पिछले 4 दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे. पिछले 24 घंटों के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज में जहां 11 और  पीएमसीएच में 7 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के सुपर सोनिक रफ़्तार की वजा से हाहाकार  मचा हुआ है.ज्यादातर लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा ई.जिन्हें अस्पतालों में जगा मिल गई हैं, वो भी दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.