City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन गैस पहुंची बिहार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के कारण हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था लगातार सुर्ख़ियों में रही. इसी बीच राहत की सांस लेने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बिहार में 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन गैस पहुंची है. स्वास्थ्य विभाग अब एक्शन मोड़ में आ गयी है. बता दें कि, केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की प्रतिदिन आपूर्ति करने का निर्णय लिया है.

वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत के बाद केंद्र ने राज्य को चार टैंकर भी देने का निर्णय लिया है, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से की जा सके. साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार का कहना है की, बिहार में शुक्रवार को पांच टैंकर से 60 मीट्रिक टन और शनिवार को सात टैंकर से 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.

बता दें कि, बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है और साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. वहीं, पटना की स्थिति और भी भयावह बनी हुई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज में ही 24 लोगों की मौत जबकि पटना मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान गई है. 12672 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पटना टॉप पर है. यहां आंकड़ा अब 2801 पहुंच गया है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 76419 हो गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.