City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में सुपर सोनिक रफ्तार पकड़ रहा Corona, 24 घंटों में 12,359 नए संक्रमित.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब कोरोना (Corona) सुपर सोनिक रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों में 12,359 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. राज्य में कुल सक्रिया मामलों की संख्या 81960 तक पहुंच गई है.  लगातार मौत के ग्राफ में भी इजाफा होता जा रहा है.मरने वालों में ज्यादातर सीनियर सिटीजन लोग शामिल हैं जिनमें पॉजिटिव होने के बाद सांस लेने में परेशानी हुई और इलाज के दौरान मौत हो गई. आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के अनुसार  कोरोना के दूसरे स्ट्रेन बड़े घातक हैं. जिन्हें पहले से कोई गम्भीर बीमारी है उन्हें ज्यादातर नुकसान पहुंचा रहा है. जबकि नया स्ट्रेन का वायरस बच्चों और नौजवानों को भी प्रभावित कर रहा है.

डॉ अजय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरत है कि हर घर मे लोग ऑक्सीमीटर खरीद कर रख लें और पॉजिटिव होने के बाद समय समय पर ऑक्सीजन की जांच करें. इससे लेवल डाउन होने पर उसे ऑक्सीजन मुहैया कराया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर अस्पताल भी ले जाया जा सकता है.गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम तक एक दिन 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी. सबसे ज्यादा मौत एनएमसीएच में हुई जहां गुरुवार रात से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे और यहां 24 घंटे में कुल 24 लोगों की जान गई थी. पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में भी 5 मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य भर में शुक्रवार शाम तक दो दिनों के अंदर ही 113 लोग कोरोना से मारे गए थे.शनिवार की रिपोर्ट भी देर रात तक सामने आ जायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.