City Post Live
NEWS 24x7

वेब सीरीज में नजर आयेगें लालू-राबड़ी, हुमा कुरैशी और सोहम शाह आयेगें नजर.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी वेब सीरीज में नजर आयेगें.लालू यादव  उनकी पत्नी राबडी देबी पर ‘महारानी’ नाम से वेब सिरीज बन रही है.फिल्म ‘तुबाड़’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर सोहम शाह इस ‘महारानी’ में लालू की भूमिका में नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स की ‘लैला’ में अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीतने वाली हुमा कुरैशी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की रोल में नजर आयेंगे. हुमा कुरैशी वेब सीरीज ‘महारानी’ में ‘रानी भारती’ के रूप में दिखेंगी. बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार सुभाष कपूर इस शो को बना रहे हैं.

एक्टर सोहम शाह इस वेब सीरीज में लालू यादव का रोल निभायेगें. लालू के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने लगभग 12 किलोग्राम वजन और मूंछें बढ़ाई हैं. वेब सीरीज महारानी से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि “सोहम के लिए ये किरदार निभाना बहुत ही मुश्किल रहा है. लालू प्रसाद यादव भारतीय इतिहास के सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक हैं और ऐसे इंसान के किरदार को पर्दे पर दिखाना मेरे लिए मुश्किल रहा है. लेकिन फिर भी ये जिंदगी का एक बहुत ही अच्छा अनुभव भी रहा है. सोहम ने बताया कि अभी तक के सभी किरदारों में से ये रोल उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा.

सोनी लिव ने बीते 9 अप्रैल को इस पोलिटिकल ड्रामा का टीज़र लॉन्च किया. सोनी लिव ने ट्विटर पर हुमा कुरैशी-स्टारर ‘महारानी’ के टीज़र को रिलीज करते हुए लिखा कि “90 के दशक में बिहार में एक पॉलिटिकल ड्रामा सेट रहा है.टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह से राज्य की राजनीतिक मशीनरी पलक झपकते ही रुक जाती है. जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी अपने उत्तराधिकारी के नाम का इंतजार सांसों रोक कर कर रहे हैं. सीएम उनकी पत्नी रानी भारती को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हैं. इससे रानी भारती सहित सभी चौंक गए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.