सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच आरटी-पीसीआर जांच बढाने और समय पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आरएमआरआइ, आइजीआइएमएस और सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन व जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस दौरान आयुक्त ने जिला प्रशासन व टेस्टिंग लैब के बीच बेहतर समन्वय को लेकर आरएमआरआइ में डीसीएलआर पटना सिटी व आइजीआइएमएस में भू अर्जन पदाधिकारी की तैनाती कर दी.
आयुक्त ने चार दिनों के अंदर तमाम बैकलॉग को खत्म करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश भी जिलाधिकारी को दिया.नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से सैंपल की जांच होने में हो रहे विलंब को गंभीरता से लेते हुए संस्थान प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यहां रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा था.गौरतलब है कि बिहटा के मरीजों के परिजनों की ये भी शिकायत है कि रात में नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का गेट नहीं खोला जाता है.मरीज को लेकर परिजन गेट पर घंटों इंतज़ार के बाद लौट जाते हैं.
Comments are closed.